Homeकैमूरअब आपके द्वार पहुंचेगी पासपोर्ट सेवा, 10 फरवरी से कैमूर में लगेगा...

अब आपके द्वार पहुंचेगी पासपोर्ट सेवा, 10 फरवरी से कैमूर में लगेगा 3 दिवसीय मोबाइल वैन कैंप

कैमूर में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप | 10 से 12 फरवरी 2026 | बिहार

Bihar | Kaimur: पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक कैमूर जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। बिहार सरकार की पहल और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निर्देश पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO), पटना द्वारा कैमूर जिले में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष कैंप 10, 11 और 12 फरवरी 2026 को तीन दिनों तक संचालित होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अब आपके द्वार पहुंचेगी पासपोर्ट सेवा

जिला प्रशासन द्वारा इस मोबाइल वैन कैंप के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए उज्जवल कुमार (वरीय उप समाहर्त्ता, कैमूर) को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे पूरे आयोजन की निगरानी करेंगे और आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, तकनीकी एवं प्रशासनिक समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा नामित अधिकारी मो. इम्तयाज अंसारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
इस मोबाइल वैन कैंप के माध्यम से कैमूर जिले के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मोबाइल वैन में ही अत्याधुनिक मशीनों के जरिए बायोमेट्रिक प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन और आवेदन से जुड़ी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैंप स्थल पर पहुंचकर इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं। यह पहल जिलेवासियों के लिए समय, धन और श्रम की बचत के साथ एक बड़ी सहूलियत साबित होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments