Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल आईडी अपार बनाने का कार्य चल रहा है, मगर कुछ विद्यालय के एचएम के द्वारा अपार आईडी बनाने में स्थिलता बरतने का कार्य किया जा रहा है, स्थिलता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए 16 विद्यालय के एचएम के ऊपर कार्रवाई के लिए चैनपुर बीईओ धीरेंद्र प्रसाद के द्वारा डीपीओ के पास अनुशंसा पत्र लिखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने बताया छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल आईडी अपार बनाने का कार्य सभी विद्यालय में चल रहा है वैसे विद्यालय जहां अपार कार्ड बनाने की रफ्तार धीमी है, वैसे विद्यालय के एचएम को प्रखंड बीआरसी में बुलाकर डाटा ऑपरेटर के माध्यम से अपार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है, यह कार्य प्रतिदिन जारी है प्रतिदिन 20 विद्यालय के एचएम को बुलाया जा रहा है, और अपार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, शुक्रवार को भी 20 विद्यालय के एचएम को बुलाया गया था जिसमें से मात्र चार पहुंचे, अन्य एचएम के द्वारा अपार आईडी को लेकर लापरवाही बरती गई, उन 16 विद्यालय के ना तो एचएम पहुंचे ना ही प्रतिनिधि बीआरसी में पहुंचे इन सभी 16 विद्यालय के एचएम के द्वारा अपार कार्ड बनाने में स्थिरता बरती जा रही है, जबकि इन विद्यालय का निर्माण प्रतिशत अत्यधिक कम है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”45″ order=”desc”]
जिन विद्यालय के एचएम के ऊपर कार्रवाई करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती करने की अनुशंसा की गई है उन विद्यालय में, प्राथमिक विद्यालय रूपापट्टी, प्राथमिक विद्यालय डुमरिया, प्राथमिक विद्यालय खरौरा, न्यू प्राथमिक विद्यालय भालूबुढ़न, प्राथमिक विद्यालय झरिया, उच्च विद्यालय डूमरकोन, प्राथमिक विद्यालय कमहरियां, प्राथमिक विद्यालय महुली, न्यू प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, प्राथमिक विद्यालय लखमणपुर, श्री श्री 108 उच्च विद्यालय हाटा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरकोन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरडिंहा, उत्क्रमित उर्दू विद्यालय हाटा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर, उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरबीट का नाम शामिल है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]