Homeबिहारअपहरण मामले में फंसे बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह फिर...

अपहरण मामले में फंसे बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह फिर एक बार विवादों में घिरे

Bihar: अपहरण मामले में फंसे बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं उन पर बिहटा के जिस बिल्डर राजू सिंह के अपहरण का आरोप है उनकी पत्नी ने जान को खतरा बताया है राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी और कहा है कि उसके पति पर दबाव बनाया जा रहा है कि केस खत्म कर दिया जाए यह दबाव कार्तिक सिंह के लोग बना रहे हैं। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

राजू सिंह बिल्डर है फिलहाल मनी लॉन्डरिंग के मामले में जेल में हैं और पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है, राजू सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के कुछ लोग जेल में गए थे, उन्होंने राजू सिंह पर केस खत्म करने या फिर समझौता करने का दबाव बनाया है मुझे अपने और अपने पति की जान को खतरा लग रहा है इसलिए मैंने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। ‌

साथ ही चीफ जस्टिस से बिउर केंद्रीय कारा के सीसीटीवी को सिक्योर करने का अनुरोध किया ताकि यह पता चल जाए कि कार्तिक सिंह इन लोगों ने राजू सिंह पर दबाव बनाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए जेल के अंदर जाकर राजू सिंह से मुलाकात की थी।

दरअसल राजू सिंह का अपहरण बिहटा में हुआ था इससे पूर्व अनंत सिंह के साथ कार्तिक कुमार को भी आरोपी बनाया गया था इधर कार्तिक कुमार एमएलसी बनकर फिर मंत्री बन गए तब उनका पुराना मामला सामने आ गया मामले में हुए हंगामे के बाद कार्तिक सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और इस्तीफे के अगले दिन ही दानापुर कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, फिलहाल वह कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ‌

वहीं इस मामले के सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा भी एक्टिव हो गई है पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस तरह राजू सिंह की पत्नी कोर्ट में गुहार लग रही है मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए, यह जांच का विषय है कि किस तरह जेल में जाकर कार्तिक कुमार के लोग राजू सिंह पर केस खत्म करने का दबाव बना रहे हैं जिससे उनका पूरा परिवार डरा सहमा है वही पूर्व कानून मंत्री गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस मोकामा तक लगातार छापेमारी कर रही है।

इस संबंध में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लगातार सर्च किया जा रहा है लेकिन पूर्व मंत्री नहीं मिल रहे हैं अब आगे कार्रवाई के लिए कोर्ट को अवगत कराएंगे 14 सितंबर को अगली सुनवाई होनी है उनके खिलाफ कोर्ट से नॉन-वैलब्ल वारंट जारी किया जा सकता है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments