Bihar: जमुई जिले के नगर थाना इलाके से अपराधियों के द्वारा एक बालक का अपहरण कर लिया गया था। जिस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के द्वारा 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान शहर के आजाद नगर निवासी मु. आजम, मु. शहबाज एवं शिवनडीह निवासी राजा कुमार भगत के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में गुरुवार को जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बीते 24 सितंबर को कृष्णा सिंह के द्वारा टाउन थाने में आवेदन देकर पवन यादव, शाहबाज खान एवं उनके अन्य साथियो पर अपने पुत्र का अपहरण कर 4 लाख की फिरौती मांगने का शिकायत दर्ज कराया गया था। शिकायत दर्ज होते ही मामले की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा अपहरणकर्त्ताओं के रूपये लेकर बुलाए जाने की जगह पर सादे लिबास में छापेमारी की गई। जंहा से अपहरण की घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। पवन यादव एवं इस अपराध में संलिप्त उसके अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। इस छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, नीलम कुमारी, रूबी कुमारी, निकेश कुमार, धीरज कुमार, उदय कुमार एवं सिपाही रणवीर कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Post Views: 70
Related