Homeरोहतासअपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध की योजना बना रहे 2 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: रोहतास पुलिस के द्वारा अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी के सामान, अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस आदि बरामद किए गए है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को करीब 12:45 बजे दिन में काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार को सूचना मिली कि सिकरिया गांव में काली मंदिर के पास तीन अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रोहतास थानाइसकी सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काली मंदिर के पास छापेमारी की गई। जंहा से सोहित कुमार और रवि कुमार को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया, जबकि तीसरा व्यक्ति चन्दन कुमार पुलिस को देखकर भाग निकला। पूछताछ में सोहित और रवि ने बताया कि वे घरों और सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं। चन्दन कुमार भी इस अपराध में शामिल है। सोहित के घर से 1 लोडेड देशी कट्टा और 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जबकि चन्दन के घर से 3 चोरी की बड़ी बैटरी, दो कीपैड और 3 एण्ड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस चन्दन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]

गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों से अन्य अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। वही गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास है, नासरीगंज थाना काण्ड सं0-249/25 दिनांक-03.07.25 धारा-303 (2) बीएनएस एवं नासरीगंज थाना काण्ड सं 252/25 दिनांक-04.07.25 धारा-303 (2) बीएनएस है। इस छापेमारी दाल में काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, पुअनि रोहित कुमार,सअनि शिवाकान्त राय एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल था।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments