Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, नगर थाना इंस्पेक्टर और सराय थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच की। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है। जबकि घायल भाइयों की पहचान कैफ खान और अजमत खान के रूप में की गई है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता इंजत खान ने बताया कि उनका घर हरदिया में घरथवलिया रोड पर है। उनके तीनों बेटे घर पर थे, तभी अचानक 10 की संख्या में आए अपराधियों ने हमला कर गोलीबारी शुरू कर दी।
जिसमे तीनो गोली से घायल हो गए। जिन्हे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने इरशाद खान को मृत घोषित कर दिया। जबकि कैफ और अजमत की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज हास्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।