Thursday, April 17, 2025
Homeपूर्णियाअपराधियों ने हथियार के बल पर मसालों से लदी गाड़ी को लुटा

अपराधियों ने हथियार के बल पर मसालों से लदी गाड़ी को लुटा

Bihar: पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसाराम पुल के समीप शनिवार की सुबह अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर मसालों से भरी एक पिकप वैन को लूट लेने का मामला सामने आया है। जिसमे धनिया,मंगरैला आदि मसाले लदे हुए थे। जिसकी कीमत करीब 3 लाख 20 हजार बताया जा रहा है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पीड़ित राणा प्रसाद कीर्तनिया ने बताया कि मैं और मेरे बड़े भाई कालिदास कीर्तनिया के द्वारा माल वाहक पिकप वैन से मसाला लेकर सनोली होते हुए गुलाबबाग जा रहे थे। इसी दौरान मनसाराम पुल के समीप शौच करने के लिये मेरे बड़े भाई कालिदास कीर्तनिया ने गाड़ी रोक दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउसी दौरान पीछे से आ रहे एक काले रंग की बोलोरो गाड़ी मेरे गाड़ी के आगे आकर लग गई। जिसमे चार लोग सवार थे जब हमारा चालक गाड़ी स्टार्ट करने लगा तो दो लोग मेरे गाड़ी के पास आकर पूछा कि गाड़ी में क्या है और कहाँ जा रहा है। जिसके बाद हमलोगो ने बताया की इसमे धनिया व अन्य मसाला है जिसे गुलाबबाग लेकर जा रहे हैं, तो वे लोग कहने लगे हमलोगों को साथ लेकर चलो। जिस पर मेरे द्वारा कहा गया की आपलोगों के पास तो गाड़ी है हीं इतना कहते हीं सभी लोग गाली देते हुए हथियार निकाल कर कहा गाड़ी से उतरो नही तो गोली मार देंगे। उस समय दो बाइक सवार भी जा रहा था, उनलोगों को भी वह हथियार का भय दिखाकर भगा दिया। जिसके बाद हमलोगो को गाड़ी से उतार कर मसाला सहित गाड़ी लेकर बीरपुर ग्रामीण सड़क पकड़ कर फरार हो गए।

 जिसके बाद मुफस्सिल थाना में मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया। पीड़ित दोनों भाई झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला के श्रीधर गांव का निवासी है। वे लोग गांव से सामान की खरीदारी कर गुलाब बाग बचने के लिए अक्सर आते हैं। वही मुफस्सिल पुलिस लगातार गाड़ी व सामान को ढूंढने में लगी हुई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना शनिवार की सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की है । पीड़ित ने आवेदन दिया है । जल्द ही गाड़ी और सामान बरामद कर लिया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments