Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जख्मी स्वर्ण व्यवसाय की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव निवासी राम जनम प्रसाद का पुत्र चंदन प्रसाद के रूप में की गई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोगों ने बताया कि चंदन प्रसाद जगदीशपुर स्थित अपने आभूषण की दुकान कुशवाहा ज्वेलर्स को बंद कर बाइक से गांव लौट रहे थे। सानी बसंतपुर गांव के पहले सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पास पहुंचते ही चंदन प्रसाद पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।
जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने आभूषण से भरा थैला एवं दुकान की चाबी लेकर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने बताया कि होश आने पर चंदन प्रसाद ही बताएंगे कि लूटे गए आभूषण की कीमत क्या है। इधर घटना की सूचना मिलते एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया। सूचना मिलते ही सांसद विजयलक्ष्मी देवी सदर अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।