Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!



घटना की जानकारी वुधवार को उस समय हुई जब बगल की एक बच्ची उसके डेरा पर गई तो महिला को मृत पाया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सुचना पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है की बुजुर्ग महिला की इतनी बेरहमी से हत्या किसने और क्यों की है?
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
परिजनों का आरोप है कि महिला सोने के जेवरात भी पहनती थी उसके गले का और नाक का जेवरात गायब है अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बदमाशों ने लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया है या कोई आपसी विवाद या दुश्मनी है। हालांकि परिजनों के द्वारा कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार किया गया है, घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना आस्था से साक्ष्य एकत्रित किया है। पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना एक ईंट भी बरामद किया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]