Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान बारूण थाना की बगनाहा गांव निवासी हरि सिंह का पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के भाई विनय यादव के बयान पर बारूण थाना में भादंवि की धारा 302 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बगनाहा और मुंशी बिगहा गांव के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रंजीत सिंह बगनाहा गांव का निवासी है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो अमानुल्लाह खा ने बताया कि बारूण थाना के बगनाहा गांव निवासी हरि सिंह का पुत्र राजीव कुमार बारूण बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रामपुर गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से युवक पूरी तरह घायल हो गया। युवक की पिटाई करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। साथी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अभिक्तो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।