Saturday, April 12, 2025
Homeपटनाअपराधियों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर शव मोकामा के दियारा में...

अपराधियों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर शव मोकामा के दियारा में छिपाया

Bihar: पटना जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मोकामा के दियारा से एक बुजुर्ग महिला एवं पुरुष का शव बरामद होने के बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है। दरसल यह मामला मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा की बताई जा रही है। वही जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार समेत आला अधकारी पहुँच, एफ एस एल की टीम बुलाई गई, और साक्ष्य संकलन की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले के सम्बन्ध में ASP राकेश कुमार ने प्रथम दृष्टि इसे हत्या बताया है। वही मृतक बुजुर्ग का उम्र 60 वर्ष से अधिक प्रतीत हो रहा था एवं बुजुर्ग महिला ने कुछ जेवरात भी पहन रखा था, और डेड बॉडी के पास एक लेडी पर्स में 120 रूपये भी पड़े थे, पुरुष के सिर पर जख्म के निशान थे।

पुलिस ने बताया की मृतक दम्पति की पहले ही हत्या कर दी गई थी एवं शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से मरांची थाना क्षेत्र के गंगा पार कसहा दियारा में सड़क किनारे एक खेत में रख दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया है। हालांकि की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के जिले से भी शिनाख्त के लिए संपर्क किया जा रहा है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments