Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी दौरान लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि परिजनों के द्वारा किसी पर हत्या की आशंका नहीं जताया गया है, अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। मृतक युवती कॉलेज के काम से अपने पिता के साथ झारखंड गई थी और लौटकर आ रही थी तभी यह घटना घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम व तमाम पुलिस पदाधिकारी घटना पर पहुंचकर मामला की जांच में जुट गए। शाहपुर के थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। अचेत अवस्था में लड़की की मौत हुई है। लड़की की शरीर पर कहीं भी गोली की कोई दाग नहीं है। फायरिंग की गई है। जिसमें गाड़ी से दो गोली का खोखा बरामद किया गया है। इस मामला की जांच गंभीरता से की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी इस मामले की जांच की गई, लेकिन कहीं पर भी गोली की कोई निशान उसे नहीं मिला और फिर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के भी आधार पर गोली लगने की बात से इनकार कर दिया, लेकिन गोली सामने आने के बाद फॉरेंसिक टीम पर भी सवाल खड़े हो गए है। वही उपअधीक्षा डॉक्टर अजय कुमार ने बताया की गोली भी बरामद पोस्टमार्टम के दौरान कर ली गई है। एक्स-रे में भी गोली नजर आई है। जहां पुलिस शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक कार पर अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग से एक लड़की की मृत्यु हो जाने के संबंध में अंचल निरीक्षक वारिसलीगंज का आधिकारिक बयान जारी किया है।