Homeवैशालीअपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फायरिंग, 1 पिस्तौल कारतूस व...

अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फायरिंग, 1 पिस्तौल कारतूस व खोखा बरामद

Bihar: वैशाली जिले के पातेपुर थाना से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शनिवार को विशाल रामबाग बगीचे में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर दिया गया और वहां से भाग निकले। वही पुलिस ने भी कुछ दूर तक उनका पीछा किया, किन्तु अपराधी भागने में सफल रहे। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार  शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित विशाल रामबाग आम के बगीचे के पूर्वी एवं दक्षिणी छोर पर कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ वंहा पहुंचे। जंहा पुलिस को देखते ही अपराधियों ने   फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इससे पहले कि पुलिस मोर्चा संभालती, अपराधी फायरिंग करते हुए वंहा से भाग निकले। वही पुलिस ने घटनास्थल से 1 खोखा, 1 पिस्टल , 4 कारतूस और एक बाइक बरामद की है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बगीचे में 3-4 की संख्या में अपराधी  किसी अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। एक अपराधी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपको बता दे की बीते गुरुवार को वैशाली के चिंतामणिपुर में अपराधियों को गिरफ्तार करने पर पहुंची वैशाली और बेलसर थाना की पुलिस के साथ मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी। जंहा पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कुख्यात मारा गया था। वहीं इस घटना के दूसरे दिन पातेपुर थाना की पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इससे पहले कि पुलिस मोर्चा संभालती अपराधी वहां से भाग निकले। वही एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया की पातेपुर थाना के निकट बगीचे में अपराधी के जुटे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने एक गोली चलाई, और पिस्टल फेक कर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और 4 कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments