Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर के पर्सनल मोबाइल नंबर पर किसी के द्वारा धमकी भरा फोनकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। जिसके बाद उक्त डाक्टर के द्वारा टाउन थाना की पुलिस को जानकारी दी गई। मामले से संबंधित जानकारी लेने पर टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि एक डाक्टर के द्वारा आवेदन दिया गया है। FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि जमुई के दो अन्य डाक्टरों से भी रंगदारी की मांग की गई है, यानि कुल तीन डाक्टरों से एक ही वक़्त में फोन कर 20- 20 लाख रुपया रंगदारी मांगी गई है, लेकिन डाक्टर भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं और पुलिस के द्वारा एक आवेदन मिलने की जानकारी दी जा रही है। फिलहाल दो अन्य डाक्टर से रंगदारी मांगने की पुष्टि नहीं हुई है।