Homeचैनपुरअपनी मांगों को लेकर वैश्य रक्षक सेना रथ पहुंचा नगर पंचायत हाटा,...

अपनी मांगों को लेकर वैश्य रक्षक सेना रथ पहुंचा नगर पंचायत हाटा, वैश्य समाज ने किया भव्य स्वागत

यदि हम खिसक गए तो सरकार नहीं बनेगी, इसलिए हमारी पांच सूत्रीय मांगों को तत्काल मानना होगा।

Bihar (कैमूर): चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में शुक्रवार की शाम वैश्य रक्षक सेना रथ के पहुंचते ही वैश्य समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वैश्य रक्षक सेना के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने समाज की समस्याओं को उठाते हुए सरकार के समक्ष पांच सूत्रीय मांगें रखीं और चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया तो पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वैश्य समाज की 5 प्रमुख मांगें

1. आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा वैश्य आयोग का गठन।

2. शाहाबाद क्षेत्र की उपेक्षा को देखते हुए प्रत्येक जिले में एक वैश्य को 2025 विधानसभा चुनाव में टिकट।

3. प्रत्येक जिला मुख्यालय में वैश्य थाना की स्थापना।

4. वैश्य समाज से जुड़े व्यापारी, जनप्रतिनिधि और किसानों को दी जाने वाली शस्त्र अनुज्ञप्ति का निस्तारण 3 माह के अंदर।

5. छोटे एवं मझौले व्यापारियों को बिना कागजात के 2 लाख रुपये का सीसी ऋण (केसीसी की तरह) उपलब्ध कराना।

50 वर्षों से लंबित मांगें

प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज पिछले 50 वर्षों से लगातार आयोग गठन की मांग कर रहा है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा—

> “बिहार में वैश्य समाज की स्थिति बेहद खराब है। लगातार हत्याओं और अपराध की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। इसी को लेकर भभुआ एकता चौक से रथ यात्रा शुरू की गई है, जो पूरे बिहार का भ्रमण कर पटना पहुंचेगी। वहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा और मुख्यमंत्री को भी इसकी प्रति दी जाएगी।”

वैश्य समाज की एकजुटता का संदेश

वैश्य सेना के जिला अध्यक्ष सिंहासन जायसवाल ने कहा कि समाज आज असुरक्षित महसूस कर रहा है, इसलिए सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

नगर पंचायत हाटा अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल ने साफ कहा कि वैश्य समाज किसी की जागीर नहीं है।

> “खुली चुनौती है वैश्य समाज की ओर से वैश्य समाज किसी की जागीर नहीं है, ना किसी का गुलाम है, जो हमें सम्मान देगा हम उसके साथ रहेंगे, चाहे कोई भी सरकार हो हम लोगों की जो पांच सूत्री मांगे हैं उस पर सरकार अमल करेगी तो हम लोग सरकार के साथ हैं, नहीं तो सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे। ।”

कैमूर जिला वैश्य सेना प्रमुख विश्वनाथ प्रसाद नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि वैश्य समाज उसका बड़ा समर्थक है।

> “यदि हम खिसक गए तो सरकार नहीं बनेगी, इसलिए हमारी पांच सूत्रीय मांगों को तत्काल मानना होगा।”

समाज की बड़ी भागीदारी

आयोजन के मौके पर डिंपल जायसवाल, भरत सोनी, अर्जुन जायसवाल, मुन्ना सोनी, पवन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे और एक स्वर में अपनी मांगों को रखने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments