Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया, धरना प्रदर्शन के उपरांत अपनी मांग पत्र चैनपुर बीडीओ को सौंपी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए वार्ड प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया सभी वार्ड सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अनदेखी की जा रही है, मुखिया के द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है, जिसे लेकर सभी लोगों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया है, इनके द्वारा मांग की गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]
ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना की अनुरक्षण राशि वार्ड सदस्य को जल्द से जल्द दिया जाए, मनरेगा में हर वार्ड सदस्यों को उचित भागीदारी दिया जाए, ताकि वह अपने वार्ड का विकास कर सके, आवास योजना में गरीबों से लिया जा रहे रिश्वत को रोका जाए।
सात निश्चय योजना के तहत सभी पंचायतों में पंचायत स्तर से संचालित नल जल एवं पीएचईडी के माध्यम से संचालित नल जल योजना सही तरीके से संचालित नहीं है, उसे पुनः निष्पक्ष जांच कराके सुचारू तरीके से चलाई जाए, ताकि सभी को नल से जल मिल सके।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी प्रखंड कार्यालय के माध्यम से सभी वार्ड सदस्यों को दिया जाए, ताकि संचालित योजनाओं की जानकारी वार्ड सदस्यों को हो, और उनके द्वारा उन योजनाओं की मॉनिटरिंग की जा सके।
सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा बताया गया सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जन जन तक नहीं पहुंच पा रही है जिस वजह से स्थानीय ग्रामीण उसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]