Homeचैनपुरअनियमितता पाए जाने पर चैनपुर पीओ व पीआरएस के वेतन पर रोक...

अनियमितता पाए जाने पर चैनपुर पीओ व पीआरएस के वेतन पर रोक स्पष्टीकरण, सीएचसी के प्रबंधन को देख संतुष्ट हुए डीएम

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरिया में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जांच गुरुवार कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा किया गया, किए गए जांच में आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा के तहत चल रहे कार्य, चैनपुर सीएचसी सहित अन्य योजनाएं शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम ग्राम बिड्डी में आंगनवाड़ी केंद्र का जांच किया जहां नामांकित सभी बच्चे उपस्थित पाए गए, आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित सभी बच्चों से कई तरह की जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा लिया गया साथ ही मौके पर मौजूद प्रभारी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से भी कई जानकारी ली गई।

जिसके उपरांत आंगनवाड़ी केंद्र बिड्डी से कोहरा नदी तक मनरेगा के तहत पईन की चल रही खुदाई की जांच जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया, जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद पीआरएस के द्वारा बताया गया बीते 7 जून से पईन की खुदाई का कार्य चल रहा है, जब मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों की अन्य जानकारियां ली गई तो उपस्थिति रजिस्टर में किसी भी मजदूर के द्वारा उपस्थिति नहीं बनाई गई थी, पूछताछ में पीआरएस के द्वारा बताया गया कुल 14 मजदूर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे हैं, और सभी लोगों की उपस्थिति सप्ताह में एक बार बनाई जाती है।

NAYESUBAH

इस बात को लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा काफी नाराजगी जाहिर की गई और कहां गया जब प्रतिदिन मजदूर कार्य कर रहे हैं तो प्रतिदिन की हाजिरी बनेगी, या 1 सप्ताह में एक बार, जिस पर पीआरएस के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, साथ ही पईन की खुदाई का कार्य ढाई दिनों में 14 मजदूरों के द्वारा किया गया है ऐसा नहीं दिखा, कार्य में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी एवं पीआरएस के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं।

जिसके उपरांत चैनपुर सीएचसी में जांच किया गया, जहां विधि व्यवस्था को देखकर जिला पदाधिकारी काफी संतुष्ट हुए।
जांच से संबंधित जानकारी लेने पर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा बताया गया मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में काफी अनियमितताएं पाई गई हैं, उपस्थिति रजिस्टर में अटेंडेंस तक नहीं बनाया गया है साथ ही 14 मजदूरों के द्वारा ढाई दिन में किए गए कार्य भी संतोषजनक नहीं है, इस घोर अनियमितता को लेकर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी एवं पीआरएस पर करवाई होगी।

NAYESUBAH

वही चैनपुर सीएचसी जांच से संबंधित जानकारी देते हुए डीएम के द्वारा बताया गया पिछले बार जांच की अपेक्षा इस बार सीएचसी जांच में काफी बदलाव पाया गया है, सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से होते हुए पाया गया, जांच के दौरान सीएचसी सेंटर काफी संतोषजनक स्थिति में पाया गया है, मौके पर डीपीआरओ सत्येंद्र त्रिपाठी, चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद, चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में जिला से आए पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments