Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उपमुखिया रीता देवी सहित अन्य 12 वार्ड सदस्यों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत पर्यवेक्षक एवं चालक की गलत बहाली किए हैं, वार्डों में जो सामान दिया गया है उसमें गुणवत्ता की कमी है, किसी किसी वार्ड का रिक्शा भी खराब है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मुखिया योजना के बिना कार्यकारिणी की बैठक पास किए ही राशि की किश्त निकाल लेते हैं, इस वर्ष के जनवरी को लेकर नवंबर तक कार्यकारिणी की एकमात्र बैठक हुई है मुखिया से इसकी शिकायत करने पर वह सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उप मुखिया को कार्यकारिणी की बैठक में आने की सूचना नहीं दी जाती है, जानकारी मांगे जाने पर भी उपलब्ध नहीं कराई जाती।
नल जल योजना के लिए जो अनुरक्षण की राशि मिलती है वह वार्ड सदस्यों को नहीं दी गई है, सभी वार्डों में नल जल योजना की स्थिति खराब है इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्रखंड पंचायत पदाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है आरोप सही पाए जाने पर मुखिया के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।