Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परैया मोड़ के समीप एक रफ्तार की बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई जिस कारण बाइक पर सवार दोनों लोगों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सिहोरा गांव निवासी लल्लन बिंद के 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार जबकि दूसरा उसी गांव के निवासी बगेदन बिंद के 31 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से जुड़ी मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक शनिवार की देर शाम चैनपुर में कुछ खरीदारी करने आए थे, जहां से खरीदारी कर रात 8 बजे के करीब घर लौट रहे थे, तभी परिया मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में चली गई, वहीं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हुई है, जिस कारण बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों दोनों युवक घायल हो गए थे, घायल अवस्था में ही दोनों पानी में गिर गए और डूबने से दोनों लोगों की मौत हो गई, रात के अंधेरे के कारण इस बात की जानकारी लोगों को नहीं हुई, सुबह के पहर जब ग्रामीण उधर से गुजरने लगे तो इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद किसी ने मृतकों की पहचान की और परिजनों को सूचना देते हुए चैनपुर थाने को सूचना दी गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया परैया मोड़ के समीप बाइक से हुई दुर्घटना में पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, इसकी जानकारी सुबह के पहर हुई बाइक काफी क्षतिग्रस्त स्थिति में पाई गई है, जिसे जब्त कर चैनपुर थाने लाया गया, जबकि दोनों मृतकों के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, घटना के विषय में अभी तक कोई आवेदन मृतक के परिजनों की तरफ से प्राप्त नहीं हुआ है।