Homeकैमूरअनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर 4 लोग घायल

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर 4 लोग घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर-भभुआ पथ पर परैया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गई जिससे ट्रैक्टर सवार चार लोग दबने से जख्मी हो गए, उधर से गुजर रहे एक समाजसेवी की नजर जब उन पर पड़ी तो घायलों को बाहर निकाला और अपनी ही गाड़ी के माध्यम से उसे सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों का इलाज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

घायलों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव निवासी नीलेश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी , तथा बिरना गांव निवासी गिरधर यादव के रूप में गई है,यह सभी लोग जगरिया गांव से छड़ लेने के लिए ट्रैक्टर से भभुआ जा रहे थे तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानकारी देते हुए समाजसेवी उत्तम पटेल ने बताया कि कुछ लोगों के साथ हुआ अपनी गाड़ी से जा रहे थे तभी देखा कि चाट में ट्रैक्टर पलटा हुआ है और कुछ लोग दब गए हैं, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी दबे लोगों को बाहर निकाला गया और उनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज किया गया, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है दो लोगों के सर पर चोट आई है जिन्हे टांके भी पड़े हैं, वही इन्हें अंदरूनी चोटें भी आई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments