Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवा गांव के समीप सड़क पर जा रही एक ई रिक्शा अचानक पलटी गई जिसके पिछे आ रही एक टेंपो भी टकराकर पलट गई, जिस कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए लाया गया वहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, बताया जा रहा है गंभीर स्थिति में तीनों को सदर अस्पताल से भी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में जलालुद्दीन खान के 45 वर्षीय पुत्र दीवान फिरोज खान ग्राम बिउर, धूरफेकन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र सतेंद्र सिंह ग्राम फकराबाद एवं सुदर्शन बिंद के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र बिंद ग्राम शेरपुर जगरिया के रूप में हुई है।
दुर्घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक केवा गांव के समीप सड़क पर चलते हुए अचानक एक रिक्शा पलट गई जबकि पीछे से रविंद्र बिंद टेंपो पर दो सवारी लेकर भभुआ जा रहे थे।
पलटे हुए ई रिक्शा से बचने के दौरान टेंपो भी पलट गई जिसमें तीनों लोग घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को चैनपुर सीएचसी से लाकर भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए तीनों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं घायल टेंपो चालक रविंद्र बिंद के पिता सुदर्शन बिंद ने जानकारी देते बताया गया, रविंद्र सिंह की कमर टूट गई है, ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो लोगों को भी ज्यादा चोट के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।





















