Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिउर में एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित वाहन द्वारा टक्कर मारते हुए एलटी पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, मामले को लेकर विद्युत विभाग की टीम के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है एवं पोल के नुकसान के लिए 10 हजार रुपए भरपाई की बात कही गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में चैनपुर के विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने बताया है सोमवार 18 दिसंबर की सुबह ग्राम बिउर खरछहवा नारा के समीप स्कूल बस संख्या बीआर 45पी/0906 के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलते हुए एलटी के एक पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिस कारण से 30 घरों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है, इस घटना से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को 10 हजार रुपए की क्षति अनुमानित है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए पोल के मामले को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।