Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा चैनपुर मार्ग भुवालपुर के समीप रविवार की सुबह 7:00 बजे के करीब सिकंदरपुर से सवारी बिठाकर चैनपुर के रास्ते भभुआ जा रहे टेंपो में एक तेज रफ्तार की मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण टेंपो में सवार कुल छह सवारी जो कि पटना सिटी के निवासी है एवं टेंपो चालक कुल 7 लोग घायल हो गए, घायलों को तत्काल चैनपुर सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में ग्राम सिकंदरपुर के निवासी रियाज शाह पिता मेराज शाह जो टेंपो चालक है, टेंपो में सवार यात्री मंजू देवी पति प्रमोद राय, बेबी देवी पति योगेंद्र राय, रंजू देवी पति अजय राय, खुशबू कुमारी पिता अजय राय, रीना देवी पति राम प्रताप सिंह, योगेंद्र राय पिता ललित राय का नाम शामिल है, सभी लोग पटना सिटी के निवासी हैं।
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सभी छह लोग सिकंदरपुर में मुकेश नामक किसी व्यक्ति के यहां झाड़-फूंक करवाने के लिए गए हुए थे, जहां से वापस पटना सिटी जाने के लिए भभुआ स्टेशन रोड के लिए ऑटो में सवार होकर निकले थे, भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक मारुति कार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिस कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया और सभी लोग घायल हो गए, आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को चैनपुर थाना ले आया है, जिस मारुति से दुर्घटना हुई है उसे मौके पर से चालक लेकर भाग निकला है जिसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।