Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना गुरुवार की रात ग्यारह बजे के आसपास की है, घटना के वक्त रात्रि गश्त में निकली रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी में से मृतक व जख्मी युवक को निकाल पुलिस गाड़ी से रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया वही दुर्घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेंज दिया, जख्मी युवक की भी हालत नाजुक बताई जाती है।
दरअसल रामगढ़ बाजार में शाम को विकास यादव घुम रहा था उसका साला गांव पर अपने बहन से राखी बंधवाने आया हुआ था बाजार से लौटकर बहनोई गांव गया वहीं से दोनों बहनोई साला योजना बना लक्ष्मणपुर जाने के लिए सोंचे बगल के पटीदार का बोलेरो गाड़ी लेकर कैथियां से रामगढ़ के रास्ते दोनों बहनोई साल निकले अभी ससुराल से कुछ दूर ही गाड़ी थी कि सिसौड़ा कलानी पथ पर सिझुआं गांव के समीप अनियंत्रित होकर बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसके वजह से यह हादसा हो गया।