Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में रामगढ़ निवासी शमीम अहमद की पुत्री फातिमा खातून,रतवार निवासी अजित कुमार की पत्नी शशिप्रभा,मोहनियां निवासी रविन्द्र नाथ मौर्य के पुत्र अच्छे मौर्य,डेहरी रोहतास निवासी राजनाथ साह के पुत्र विजेंद्र साह,मोहनियां थाना के रजियाबांध ग्राम निवासी वकील साह के पुत्र विद्या साह,कुर्रा ग्राम निवासी छोटेलाल खरवार के पुत्र किशुन खरवार,दुर्गावती के राम शंकर राम के पुत्र सतीश कुमार का नाम शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की कार रामगढ़ से मोहनियां जा रही थी। इसी दौरान रेल ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही कार अनियंत्रित हो गयी।
फ्लाई ओवर के नीचे से मुंडेश्वरी गेट के दक्षिण बस पड़ाव गेट तक सड़क के समीप खड़े सात लोग कार की चपेट में आ गए। यह दृश्य देख लोगों में चीख पुकार मच गई। मौका देखकर चालक कार छोड़कर फरार हो गया। चांदनी चौक पर खड़ी यातायात पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। कार को जप्त कर मोहनियां थाना परिसर में खड़ा किया गया है। आपको बता दे की गत वर्ष 10 अप्रैल को रामगढ़ से आ रहे धान लदे ओवर लोडेड ट्रक का रेल ओवर ब्रिज पर ब्रेक फेल हो गया। जिससे बड़ा हादसा हुआ।
चांदनी चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से मुंडेश्वरी गेट तक ट्रक की चपेट में पैदल, बाइक सवार,व टेम्पो सवार ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें एक छात्रा सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी। पांच लोग घायल हुए थे। शनिवार की घटना से गत वर्ष हुए हादसे की याद ताजा हो गयी। संयोग अच्छा रहा कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इस संबंध में मोहनियां के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शनिवार को अनियंत्रित कार की चपेट में आने से सात लोग घायल हुए। जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला ।कार को जप्त कर चालक मालिक और चालक के बारे में जानकारी ली जा रही है।































