Homeमोहनियाअनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ट्रैक्टर पर सवार एक दर्जन...

अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ट्रैक्टर पर सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी

Uncontrolled car hit the tractor, a dozen people on the tractor were seriously injured

A car rammed into a tractor in the service lane of GT Road, about a hundred yards east of Mundeshwari Gate under Mohaniya police station area of ​​Kaimur district, injuring a dozen workers on the tractor. After which the driver fled leaving the car, the injured were taken to the sub-divisional hospital Mohania for treatment, from where after first aid, two seriously injured people were referred to Varanasi and eight to the district hospital Bhabua.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायलों का इलाज करते चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी
घायलों का इलाज करते चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडेश्वरी गेट से करीब सौ गज पूरब जीटी रोड के सर्विस लेन में शनिवार एक ट्रैक्टर में एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक दर्जन श्रमिक घायल हो गए। जिसके बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला, घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी तथा आठ को जिला अस्पताल भभुआ रेफर किया गया।

मोहनिया थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटा कर थाने के समीप खड़ा कर दिया है। दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव से एक ट्रैक्टर भूसी लादने के लिए भभुआ जा रहा था। ट्रैक्टर पर एक दर्जन श्रमिक सवार थे। ट्रैक्टर नगर के मुंडेश्वरी गेट से करीब सौ गज पूरब था। तभी पीछे से एक कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग घायल हुए।

घायलों में कटरा कला ग्राम निवासी नंदराम के पुत्र अजय राम (32), शंकर राम के पुत्र हरिहर राम (40), नगीना राम के पुत्र अनिल राम (30), ननकू राम के पुत्र सुनील राम (35), दशरथ राम के पुत्र रामदुलार राम (40), राम दरस राम के पुत्र कामेश्वर राम (40), काशीराम के पुत्र महंगू राम (35), बालकेश्वर राम के पुत्र दिनेश राम (18), रामलाल राम के पुत्र अशोक राम (36) एवं लालचंद राम के पुत्र मार्कंडेय राम (28) का नाम शामिल है। अजय राम व हरिहर राम की स्थिति गंभीर थी जिन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments