Homeशिवहरबागमती नदी तटबंध पर अनाज लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक व मजदूर...

बागमती नदी तटबंध पर अनाज लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक व मजदूर की मौत

Driver and laborer died due to overturning of grain-laden tractor on Bagmati river embankment

On Thursday afternoon, two people, including tractor malik co-driver and laborer, were killed when a tractor laden with food grains overturned on the embankment of the Bagmati river located in Mohari under Tariyani police station area of Sheohar district, while another laborer was seriously injured in the accident, Who has been admitted to Saroj Sitaram Sadar Hospital for treatment.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

Bihar: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोहारी स्थित गुरुवार की दोपहर बागमती नदी के तटबंध पर अनाज लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर मलिक सह चालक और मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सरोज सीताराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतको की पहचान शिवहर प्रखंड के खैरमा दर्प वार्ड 11 के निवासी ट्रैक्टर मलिक सह चालक सुरेंद्र साह के पुत्र संतोष साह और इसी गांव के वीरेंद्र मांझी के पुत्र दिनेश मांझी के रूप में हुई है, घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है, दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवहर प्रखंड के खेरमा दर्प वार्ड 11 निवासी ट्रैक्टर मलिक संचालक संतोष साह अपने ग्रामीण मजदूर दिनेश मांझी व अन्य मजदूर के साथ शिवहर स्थिति गोदाम से अनाज लेकर बागमती तटबंध के रास्ते मोहारी के डीलर संजय साह के पास जा रहे थे, इस दौरान र्जजर तटबंध की वजह से ट्रैक्टर तटबंध से 30 फीट नीचे पलट गया।

जिसमें चालक और मजदूर दब गए, घटना के बाद इलाके में भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौका पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में चालक और मजदूर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक और एक मजदूर की मौत हो चुकी थी, जबकि एक अन्य मजदूर जख्मी अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments