Homeअधौराअधौरा में होलिका दहन की रात दबंगों ने चार महादलित परिवार के...

अधौरा में होलिका दहन की रात दबंगों ने चार महादलित परिवार के झोपड़ी को किया आग के हवाले

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड अंतर्गत होली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया गया लेकिन होलिका दहन की रात थाना क्षेत्र भूईंफोर गांव में चार दलित समुदाय की लोगों की झोपड़ी को दबंगों के द्वारा आग के हवाले कर देने का मामला सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काल्पनिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

The festival of Holi was celebrated with gaiety under Adhaura block of Kaimur district, but on the night of Holika Dahan, a case of setting ablaze the hut of four Dalit community people in Bhuinfor village under the police station area has come to light.

जानकारी के अनुसार भूईंफोर गांव के हीरा यादव ने गांव के महादलित परिवार के लोगों के साथ पहले तो मारपीट की इसके बाद रात्रि में उनकी झोपड़ी में आग लगा दी उक्त झोपड़ी में महादलित परिवार के लोग अपने मवेशियों को बांध कर रखते थे।

According to the information, Hira Yadav of Bhuinfor village first assaulted the people of the Mahadalit family of the village, after which set their hut on fire in the night, in the said hut the people of the Mahadalit family used to keep their cattle tied.

बताया जा रहा है की भूईंफोर गांव के लालवती देवी पति कुन्दन राम, रामलाल राम, रामचंद्र राम व रुपनारायण राम की झोपड़ी जलाई गई है, सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेते हुए भभुआ जेल भेज दिया, आरोपी पर एससी-एसटी ऐक्ट व आगलगी का मामला दर्ज किया गया है।

It is being told that the hut of Lalvati Devi husband Kundan Ram, Ramlal Ram, Ramchandra Ram and Rupnarayan Ram of Bhuinfor village has been burnt, as soon as the information was received, the police arrested the accused and sent him to Bhabua jail, taking judicial custody, SC on the accused. A case of ST Act and fire has been registered.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments