Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अधौरा भगवानपुर मार्ग में करर घाटी के चढ़ाई पर एक धान लदे ट्रैक्टर के गियर फंस जाने से अचानक ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगी इस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार छह मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को गंभीर में रेफर किया गया है, जबकि 4 का भगवानपुर सीएचसी में ही इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में बरड़वान कला के निवासी विक्रमा राम उनकी पत्नी चंदा देवी उनकी पुत्री ममता कुमारी एवं बिकाऊ राम एवं उनके पुत्र सहित छह लोग का नाम शामिल है, घायलों में गंभीर रूप से घायल चंदा देवी एवं उनकी पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल लोगों के द्वारा बताया गया कि वह सभी लोग बेलांव थाना क्षेत्र में धान की कटाई करने गए थे, कटाई के उपरांत मजदूरी में मिले धान को इन लोगों ने बोरियों में भरकर ट्रैक्टर के माध्यम से अधौरा थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव बड़वानकला ले जा रहे थे।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
करर घाटी पर अचानक ट्रैक्टर की गियर फंस गई और पीछे की तरफ लुढ़कने लगा, जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक ट्रैक्टर काफी तेजी से लुढ़कने लगी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सभी लोग घायल हो गए। रास्ते से गुजरने वाले लोगों के द्वारा सहयोग किया गया, जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।