Thursday, April 17, 2025
Homeभगवानपुरअधौरा की घाटी में पलटी बस, बाल-बाल बचे सभी यात्री

अधौरा की घाटी में पलटी बस, बाल-बाल बचे सभी यात्री

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुरा-अधौरा सड़क पर जीपीया मोड की घाटी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रापटगंज से आ रही रवि उज्जवल बस का अधौरा की घाटी से उतरने के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो हालांकि चालक ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए ब्रेक फेल होने की सूचना यात्रियों को दी और गियर के सहारे बस को धीरे-धीरे कुछ यात्री उतरे अधिकांश यात्री के बस से उतरने के बाद कुछ यात्री जब बस में बचे थे तभी बस जिलेबिया मोड़ के पास पश्चिम दिशा में पहाड़ से टकरा गई चालक ने रोकना चाहा लेकिन बस पश्चिम तरफ पलट गई और बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल हुए हालांकि उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई है सभी खतरे से बाहर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

घटना के बाद सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद, पुलिस सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एएसआई संजीव कुमार आदि पुलिस बल पहुंचकर अधौरा की घाटी में पलटी बस के पास दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को जानकारी देकर आसानी से सड़क पार करवाने का कार्य किया गया वहीं घायल यात्रियों को कुछ लोगों कि निजी वाहन से बाबू शिव गोविंद प्रसाद मेमोरियल समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया संजोग अच्छा रहा कि बस पश्चिम दिशा की ओर पलटी अगर पूर्व दिशा की ओर पड़ती तो सैकड़ों फीट नीचे खाई में होती और बहुत से लोगों की जान जा सकती थी लोगों के अनुसार बस पलटने के 1 घंटे बाद 4 एंबुलेंस पहुंची तब तक घायल अस्पताल पहुंच गए थे, जितने भी यात्री थे उनको हल्की चोट लगी है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments