Homeचैनपुरअधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौना में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की गई है, मामले में अधिवक्ता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है। घटना को लेकर ग्राम बढ़ौना के निवासी प्रतीक कुमार सिंह जो की भभुआ न्यायालय में अधिवक्ता है एवं भभुआ वार्ड संख्या 3 के निवासी हैं, उन्होंने थाने में दिए गए अपने आवेदन में बताया है रविवार की सुबह 11:30 बजे अरविंद सिंह पिता केदार सिंह मौजा सोनावो खाता संख्या 12, प्लॉट संख्या 83 की ऊपरी हिस्से वाली इन्हें पावर ऑफ़ अटॉर्नी से प्राप्त है, उक्त जमीन को यह ट्रैक्टर से जोतवा रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsतभी महेंद्र तिवारी पिता रामाधार तिवारी के दरवाजे पर यह कुछ देर के लिए रुक गए जिस पर महेंद्र तिवारी द्वारा गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर से जाने के लिए कहा जाने लगा, यह दरवाजे पर से जा ही रहे थे, तभी मकसोघन तिवारी इनके सर पर लाठी से मार दिए बचने के क्रम में लाठी का प्रहार कंधे पर लगा जिंससे यह वहीं जमीन पर गिर गए, जिसके बाद योगेश तिवारी सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट की जाने लगी एवं मारपीट के दौरान योगेश तिवारी द्वारा गले से सोने का चेन नोच लिया गया।

किसी तरह स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया, इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments