Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर अति संवेदनशील पंचायत सिकंदरपुर में सरस्वती पूजा को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें सिकंदरपुर पंचायत के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उक्त बैठक को चैनपुर थाने में आयोजित की गई, जहां बैठक की अध्यक्षता भभुआ एसडीएम प्रियरंजन राजू एवं एसडीपीओ सुनीता कुमारी के संयुक्त से किया, मौके पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान ना ही जुलूस का आयोजन होगा ना ही पूजा के क्रम में डीजे का उपयोग किया जाना है, जिससे संबंधित निर्देशित किया गया है, बातचीत के क्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों के द्वारा बताया गया सिकंदरपुर पंचायत में तीन स्थानों पर सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति स्थापित की जाती है।
- प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार
- सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा
जिस पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा पूजा के दौरान सभी गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कही गई कि सभी लोग पूजा का कार्य अपने निगरानी में करवाएंगे, ताकि शांति व्यवस्था एवं सद्भावना बनी रहे, जिनके सहयोग के लिए वहां पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी, मूर्ति विसर्जन से संबंधित चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को सुबह 8 बजे तक तीनों स्थल पर मिठाई गई मां सरस्वती की प्रतिमा स्थानीय तालाब में विसर्जन संपन्न कर दिया जाएगा।
- उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद पर जमकर साधा निशाना
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तरक्की की सीढ़ी चढ़ रहे हैं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोग
एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा विशेष रूप से आग्रह करते हुए कहा गया कि पूजा के दौरान किसी भी तरह के कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए, शांति व्यवस्था एवं सद्भावना के बीच पूजा संपन्न हो जिसकी सबकी जिम्मेवारी है सब कोई अपने अपने का कर्तव्य का निर्वहन करेंगे, उक्त मौके पर सिकंदरपुर पंचायत के अनुपम पांडे, व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल बाली गौड़ सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।