Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 17 अगस्त बुधवार मार्क्सवादी लोकल कमेटी चैनपुर चांद के लोकल कमेटी के सचिव मनोहर राम की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया और गरीबों के अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए आवासों के बदले भूमि की बंदोबस्ती और मापी तत्काल करवाने की मांग की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला महामंत्री रंगलाल पासवान ने बताया मलिक सराय के निवासी राम लाल राम और श्याम लाल राम के घर को भूमि पर अतिक्रमण की बात बताते हुए 12 जनवरी 2019 की तिथि को गिरवा दिया गया था, जो पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए थे, उस मामले में अंचलाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि तत्काल, जिन लोगों के आवास को हटाए गए हैं, उन्हें भूमि आवंटित कर दी जाएगी लंबे समय बीत जाने के बाद भी उन्हें भूमि आवंटित नहीं की गई ना ही भूमि की माफी की गई, नहीं भूमि से संबंधित कागजात उपलब्ध करवाया गया है।
जबकि रामलाल राम को सामुदायिक भवन में शरण दिलवाया गया है, और श्यामलाल राम को एक व्यक्ति के निजी जमीन पर शरण दिलवाया गया जहां वो प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, इस तरह के तीन मामलों को लेकर धरना दिया गया, इन मांगों को लेकर पूर्व में भी धरना दिया गया था उस दौरान भी सीओ के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि तत्काल लोगों को भूमि बंदोबस्त कर दी जाएगी और मापी करवा दी जाएगी मगर कार्य को पूरा नहीं करवाया गया, और लगातार टालमटोल किया जा रहा है, मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया, धरना पर बैठे लोगों के शिष्टमंडल से चैनपुर बीडीओ के साथ इनके द्वारा बातचीत की गई है, लोगों के द्वारा अपने तीन मांगे रखी गई थी, जिसमें एक मांग भूमि बंदोबस्ती से संबंधित था जो तीन लोगों को भूमि बंदोबस्त पूर्व में ही कर दिया गया है, एक व्यक्ति की भूमि मापी भी करवा दी गई है तीसरी मांग में एक व्यक्ति की भूमि मापी से संबंधित कार्य बाधित है, जिसके लिए एक माह का समय लिया गया है 1 माह के अंदर भूमि मापी का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा, धरना पर बैठे लोग संतुष्ट हुए और अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त कर दिए हैं जल्द ही उनकी मांगों को पूर्ण कर दिया जाएगा।