Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महेंद्र साह की पत्नी कमला देवी ने यातायात डीएसपी पर पति को मारने और डांटने का आरोप लगाया है। पत्नी ने यहां तक कहा कि अतिक्रमण हटा रही पुलिस दुकानदारों पर लाठी भी चलाई है। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान महेंद्र साह को हार्ट अटैक आया। जिसके कारण वह गिर पड़े इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जाने लगा इस दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस द्वारा दुकानदारों को बुरा भला कहा गया है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही घटना की सुचना मिलते ही शहर विधायक अजीत शर्मा एवं सदर एसडीएम धनंजय कुमार मौके पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों से बातचीत करने का प्रयास किया किन्तु मृतक के स्वजन और दुकानदार 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। घटना के डेढ़ घंटे बाद मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंचकर सड़क पर लगाए गए आग को बुझाई। वहीं घटना के बाद जाम लग गया। कचहरी चौक से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया। वहीं सदर अस्पताल के पास से भी घंटाघर पहुंचने वाले रास्ते को ब्लाक कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को पैदल आना जाना पड़ रहा है और काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगो ने बताया की महेंद्र घंटाघर में सड़क के किनारे कई वर्षों से फल का दुकान लगाता था। पहले भी उन्हें हार्ट अटैक आ चुका है। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि महेंद्र पिछले कई दिनों से बीमार थे।