Tuesday, April 8, 2025
Homeचैनपुरअतिक्रमण को ले चेयरमैन और पदाधिकारियों के साथ दुकानदारों की बैठक

अतिक्रमण को ले चेयरमैन और पदाधिकारियों के साथ दुकानदारों की बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में सड़कों पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश जायसवाल एवं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल, बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद एवं सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश कुमार जयसवाल ने बताया नगर पंचायत हाटा में अतिक्रमण की काफी समस्या है प्रतिदिन बाजार में घंटों जाम की स्थिति बनी रही है जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा लगातार करवाई की बात की जा रही है।

इन सब बातों को लेकर बुधवार कार्यपालक पदाधिकारी, चैनपुर बीडीओ, सीओ, चैनपुर थाना के एसआई विकास कुमार एएसआई रविंद्र गुप्ता के साथ हाटा नगर पंचायत के दुकानदारों के साथ एक बैठक की गई है, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है जो भी दुकानदार नाली के आगे सड़क की तरफ दुकान बढ़ा कर लगा रहे हैं वह नाली के पीछे कर लेंगे ताकि सड़क पर अतिक्रमण ना रहे लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सभी लोगों को इसकी जानकारी हो जिसके लिए 27 एवं 28 को नगर पंचायत हाटा के लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सूचना दी जाएगी, ताकि लोग खुद से अतिक्रमण खाली कर दें।

अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में नगर पंचायत हाटा में 2 और 3 मई को अतिक्रमण खाली कराया जाएगा जिसके बाद अन्य स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने पर कार्रवाई होगी, मौके पर नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments