Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावति थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की देर रात्रि डिङखिली बाजार के पक्षिम तरफ स्थित शिव होटल के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक युवक की पहचान वाराणसी जिले के राजातालाब के बीरभानपुर गांव निवासी रामबचन सिंह के पुत्र अतुल सिंह के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दुर्गावती इलाके में स्थित एक पाइप कंपनी में अतुल कार्य करता है। सोमवार की रात्रि दोनों बाइक सवार खाना खाने डिङखिली स्थित एक होटल पर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिस कारण अतुल सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।