Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध के गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है, इलाज को परिजन सीएचसी पहुंचे तो जांच के दौरान चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया, मृतक वृद्ध की पहचान ग्राम सिकंदरपुर के निवासी स्वर्गीय धारी माली के 65 वर्षीय पुत्र नंद गोपाल माली के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक के पौत्र राकेश माली के द्वारा बताया गया स्कूल से पढ़कर यह घर लौटे थे और खाना खा रहे थे उसी दौरान गांव का एक छोटा बच्चा आकर बताया कि सिकंदरपुर में स्थित जेवरी मां के मंदिर के समीप इनके बाबा नंद गोपाल माली गंभीर रूप से घायल होकर पड़े हैं।
सूचना पर तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंचे जहां काफी भीड़ जुटी हुई थी और दादा नंद गोपाल माली अचेत अवस्था में वहीं पर पड़े हुए थे, पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिल सकी कि किसी पिकअप ने टक्कर मार दी है, जहां से तत्काल चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान नंद गोपाल माली को मृत बताया जिसके बाद सभी लोग शव को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मृतक के परिजनों के तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वृद्ध नंद गोपाल माली के 4 पुत्र है चारों की शादी हो गई है सभी पुत्र अलग अलग रहकर अपना जीवन यापन करते हैं जबकि नंद गोपाल माली की पत्नी की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है।