Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप बीती रात 11:30 बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य सड़क पर ही अचेत अवस्था में पड़ा हुआ चैनपुर थाना के गश्ती दल को मिला, जिसे तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए तत्काल भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पढौती के निवासी संजीत सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बीती रात गस्ती के दौरान 11:30 बजे के करीब भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक सड़क पर अचेत अवस्था में पाया गया, बगल में ही क्षतिग्रस्त अवस्था में मोटरसाइकिल पड़ी हुई थी, पुलिस के द्वारा घायल युवक को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, युवक के पैर हाथ में चोट के साथ-साथ सर में अत्यधिक गंभीर चोटें हैं, चैनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, दुर्घटना कैसे हुई यह किसी को जानकारी नहीं है, अंदाजा लगाया जा रहा है अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना हुई होगी।
छत पर सो रही महिला अनियंत्रित होकर गिरी नीचे चैनपुर सीएचसी में हुआ इलाज
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर में बीती रात छत पर सो रही एक महिला अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई जिस कारण से महिला को गंभीर चोटें आई हैं घायल महिला को परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायला महिला की पहचान खुशवरी बीवी के रूप में की गई है उनके परिजनों के द्वारा बताया गया घर के छत पर सभी लोग सो रहे थे सोने के दौरान अनियंत्रित होकर महिला नीचे गिर गई रोने चिल्लाने की आवाज पर घर के सदस्य जागे जिसके बाद स्थानीय स्तर पर कुछ इलाज कराया गया सुधार नहीं होने के बाद चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज हो रहा है।




