Saturday, April 19, 2025
Homeदुर्गावतीअज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत लरमा नहर पथ पर कोटसा गांव की पक्षिम तरफ धरहरा और दसौती मोड़ के पास पश्चिम की तरफ से आ रही अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को आदर्श नुआंव बाजार के समीप पकड़ लिया वहीं चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया लेकिन खलासी सोते हुए अवस्था में पकड़ा गया, पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर खलासी के साथ थाने ले आई जहाँ उससे पूछताछ की गयी।

पूछताछ पर खलासी ने बताया कि उसका नाम आफताब पिता भोला खान हेमजापुर शेरघाटी जिला गया का निवासी है, बताया जा रहा है कि घटना लगभग 10 बजे सुबह की है कृष्णा यादव, पिता श्रीवास्तव यादव चेहरिया पंचायत के ग्राम धरहरा डेरा के बताए जाते हैं, कृष्णा यादव धनेछा हाई स्कूल के दसवीं क्लास का छात्र था, रोज की तरह ही कोचिंग करने के लिए महमूदगंज बाजार जा रहा था, घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है, वह पुलिस के द्वारा शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments