Homeचैनपुरअज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की वाराणसी में मौत, गांव...

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की वाराणसी में मौत, गांव में मचा कोहराम

दुर्गावती पथ पर स्थित मरहिया गांव के समीप सड़क हादसे में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई

Bihar, Kaimur (चैनपुर): चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा–दुर्गावती पथ पर स्थित मरहिया गांव के समीप सड़क हादसे में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी बबलू राम के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार को जैसे ही सोनू की मौत की खबर उसके गांव पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार किसी काम से हाटा–दुर्गावती पथ से गुजर रहा था। इसी दौरान मरहिया गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सोनू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि सोनू का इलाज वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन वाराणसी पहुंचे और शव को लेकर गांव लौटे।

सोनू की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि सोनू घर का कमाऊ सदस्य था और उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वहीं, घटना के बाद परिजनों द्वारा चैनपुर थाने में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।

इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन की पहचान करने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments