Homeकुदराअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत हो गई, यह दुर्घटना गुरुवार की रात कुदरा और पुसौली के बीच डायवर्सन के समीप हुई है, मृतकों में राकेश चौधरी के पुत्र प्रेम चौधरी और उसी मोहल्ले के मुस्लिम अंसारी के पुत्र शमशाद अंसारी शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

After the incident, there is a wave of mourning in the entire area. Condoling the incident, the superintendent of Kaimur District Football Association, Virendra Pratap Singh said that due to the spiritual poverty of the former football player, there is mourning among the sports lovers, the players kept a silence of 2 minutes for them. Tributes were paid, during which former block chief Girjesh Singh Surendra Ram and district football association secretary Shankar Singh Yadav were present.

बताया जा रहा है कि इन दोनों के साथ एक तीसरा युवक भी था जो सुरक्षित है लेकिन उसका नाम पता ज्ञात नहीं हो सका है यह लोग जिस बाइक पर सवार थे वह ठीक ठाक हाल में है दुर्घटना कैसे और किस वाहन से हुई एक किसने नहीं देखा लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक बाइक से गिर गए होंगे और उनमें से दो वाहन के पहिए के नीचे आए होंगे जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई होगी।

पुलिस के द्वारा दोनों का अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन का पहिया दोनों युवक के शरीर के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया था जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस के द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, वही बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने तीसरे साथी के ससुराल कुछ काम से गए थे और वहां से देर शाम लौट रहे थे इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments