Old man murdered while sleeping in Jamui, atmosphere of panic in the village
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, हालांकि स्वजनों ने पुलिस को शव को उठाने से मना कर दिया, वहीं वरीय पदाधिकारी के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार मृतक वृद्ध पिछले कई वर्षों से अपने बेटे से अलग रह रहा था बताया जाता है की वह खुद अपना खाना बनाकर खाता था और गुजर बसर कर रहा था जानकारों की माने तो वह अपने बेटे के विरुद्ध परवरिश नहीं करने का आरोप लगाकर कोर्ट में मुकदमा भी दायर किए हुए था।
घटना की रात रोज की तरह मृतक खाना खाने के बाद अपने बंगले में सो रहे थे, गोली की आवाज़ सुनकर स्वजनों के अलावा आस-पड़ोस के लोग भी जग गए जब देखा तो वृद्ध के सिर में छेद है और खून बह रहा था, उनकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया की उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसके पिता की हत्या कर दी गई आशंका व्यक्त की जा रही है की किसी ने गोली मारकर उनके पिता की हत्या कर दी है, फिलहाल इस मामले में मृतक के स्वजनों ने कोई प्राथमिक ही दर्ज नहीं कराई है।
वही हत्या के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है पिछले दो वर्षों से बिछवे गांव में राजनीतिक रूप देने की मंशा से फंसने फंसाने के चल रहे सिलसिले से कई बुद्धिजीवी व सामाजिक व्यक्ति भयाक्रांत है उन्हें यह भय सता रहा है की न जाने किस व्यक्ति का नाम किस हत्या में शामिल कर दिया जाएगा।
वही घटना का संबंध में आस-पड़ोस के लोगों का कहना है की मृतक वृद्धि काफी सज्जन व्यक्ति थे, किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी वह अपने घर के बाहर बंगले पर ही हमेशा सोए रहते थे, कौन क्या कर रहा है उन्हें इससे कोई मतलब नहीं था।