Homeचैनपुरअज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रबंधक के पिता ने चैनपुर थाने में दर्ज...

अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रबंधक के पिता ने चैनपुर थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी, कहा इनके पुत्र की हुई है हत्या

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर में स्थित बिस्कोमान कृषक केंद्र के गोदाम पर सहायक गोदाम प्रबंधक के रूप में कार्यरत सागर आनंद पांडे की हत्या के मामले को लेकर मृतक के पिता सुजीत पांडे जो धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयरी बांध सब्जी पट्टी के निवासी हैं के द्वारा चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसके उपरांत पोस्टमार्टम किया हुआ शव चैनपुर पुलिस के द्वारा मृतक के पिता एवं उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल की फाइल फोटो,
घटनास्थल की फाइल फोटो,

ज्ञात हो कि बीते 12 जनवरी की सुबह 11:30 बजे के आसपास लोगों को यह जानकारी मिली की भुवालपुर में स्थित बिस्कोमान कृषक केंद्र के सहायक प्रबंधक का जगरिया में स्थित किराए के मकान में शव पड़ा हुआ है, मकान के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ पाया गया, घर में प्रवेश करने का और कोई अन्य मार्ग नहीं था, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा दूसरे के छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया गया, जहां घर के अंदर बाहर गेट में लगे ताले के चाबी के गुच्छे पड़े हुए थे।

जिससे बाहर का दरवाजा खोला गया, साथ ही जिस जगह शव पड़ा हुआ था उसके 2 फीट ऊपर आंगन में छत के ऊपर से लगे लोहे की जाली में स्टेंगशन बोर्ड का तार लगाकर फंसाया गया था, तार कही से टूटी हुई नहीं थी, बरामद शव के गले पर काला और गहरा फंदे का निशान था, जैसे किसी पतली रस्सी या तार के सहारे गला कसा गया हो, शव ताला लगे घर के अंदर थी, उसे देखकर लोगों के द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

पहला तो यह कि स्टेंगशन बोर्ड के पतले तार में मृतक का 65 से 70 केजी शरीर का वजन उठा पाना संभव नहीं था, दूसरा स्टेंगशन बोर्ड का तार भी नहीं टूटा हुआ था, जिस जगह से शव बरामद हुआ वहां से तार छुआई भी नहीं था, साथ ही जब शव अंदर पड़ा हुआ है तो बाहर से ताला किसके द्वारा लगाया गया। इन सभी संदिग्ध बातों से लोगों के द्वारा कई आशंका जताई जा रही है कि किसी के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

हालांकि इस घटना के बाद भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष चैनपुर उदय भानु सिंह सहित पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया घर में से 4 लाख 93 हजार 700 सौ रुपए नगद खाद बिक्री के पैसे भी बरामद किए गए, साथ ही एक लैपटॉप पर्स, घड़ी, मोबाइल आदि बरामद करते हुए पुलिस साथ ले गई।

इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष द्वारा अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या करने की बात कही जा रही है, मगर भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा हत्या या आत्महत्या किसी भी बातों पर कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।

इस घटना की जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष एवं बिस्कोमान विभाग के माध्यम से मृतक सागर पांडे के पिता सुजीत कुमार को दिया गया जहां से मृतक के पिता, चाचा, मौसा सहित अन्य परिवार निजी वाहन से पहुंचे, इस घटना को लेकर चैनपुर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है।

दिए गए आवेदन में मृतक के पिता सुजीत कुमार पांडे के द्वारा बताया गया है कि पुलिस एवं बिस्कोमान विभाग के माध्यम से सूचना मिली कि उनके पुत्र का शव उनके किराए के मकान में पड़ा है, जिसके बाद यह भभुआ पहुंचे शव को देखने से इन्हें ऐसा विश्वास हुआ कि इनके पुत्र की अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है, जिसके बाद मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत निजी वाहन से पहुंचे मृतक के पिता, चाचा, मौसा सहित अन्य लोगों को कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए शव उन्हें सौंप दिया गया, वह निजी वाहन से शव को लेकर चले गए।

वहीं इस हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से इनकार किया जा रहा है, पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर बहुत बारीकी से छानबीन कर रही है मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला जा रहा है, ताकि इस घटना के पहले किन किन लोगों के संपर्क में मृतक थे सहित कई बिंदुओं पर पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है, पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही पुरे मामले का खुलासा होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments