Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरपनी मदुरना मार्ग में बीते रात अज्ञात लोगों के द्वारा एक अंडा चाउमीन बिस्किट सहित अन्य सामग्रियों की दुकान में आग लगा दी गई, जिस कारण से दुकान में रखा गया भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिस कारण से गुमटीनुमा दुकान बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गया और काफी दूर-दूर तक मलवा फैल गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई गांव में इसकी आवाज गई, रात के पहर ही स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई, हालांकि आग लगने और गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद दुकान में कुछ भी शेष नहीं रह गया था, फिर भी बगल में मौजूद नहर के पानी से आग को ग्रामीणों द्वारा बुझाया गया है, उक्त अंडा चाउमीन की दुकान ग्राम मदुरना के निवासी ओम प्रकाश कुमार पिता रामजन्म राम की बताई गई है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मदुरना वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य जयहिंद कुमार के द्वारा बताया गया ओम प्रकाश कुमार के द्वारा गुमटी में खाद्य सामग्री सहित पान आदि की दुकान करते हुए गुमटी के बगल में ही ठेले पर अंडा चाउमीन आदि की दुकान चलाई जाती है, रात के 10 बजे उनके द्वार दुकान बंद किया गया और सभी सामग्रियों को दुकान में बंद करते हुए ताला लगा दिया गया और ठेला बगल में ही खड़ी कर दी गई थी।
रात 12 बजे के करीब अचानक काफी तेज का धमाका हुआ गांव वाले जब बाहर निकले तो पूरा गुमटी आग के हवाले था, तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया गया मगर तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था, आग लगने की घटना को वार्ड सदस्य सहित दुकानदार ओम प्रकाश कुमार उसके माता-पिता सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात लोगों के द्वारा द्वेष की भावना से गुमटी में आग लगाने का आरोप लगाया गया है, दुकानदार के द्वारा बताया गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।