Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरनी पहाड़ी के समीप एक सर कटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, शव मिलने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है जितने लोग उतने तरह के कयास लगाए जा रहे हैं किसी के द्वारा दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव फेंकने की बात कही जा रही है तो किसी के द्वारा प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात कही जा रही है, सर कटी लाश किसकी है इसकी पहचान नहीं हो सकी है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरनी पहाड़ी के समीप गड्ढे में गुरुवार की दोपहर बाद एक महिला की सर कटी लाश लोगों ने देखा जिसके बाद यह बात जंगल की आज की तरफ फैल गई, भारी संख्या में लोगों का हुजूम जुट गया लोगों के द्वारा तरह की बातें की जाने लगी, वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा ही चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई, जहां पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्ज में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया, हालांकि यह शव किसकी है जिसकी पहचान नहीं हो सकती है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”56″ order=”desc”]
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया पहाड़ी के नीचे सुनसान स्थल पर सिर कटी लाश होने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस पहुंची,जहां से शव को कब्जे में ले लिया गया है, महिला की उम्र करीब 20 से 22 वर्ष के आसपास अनुमान लगाया जा रहा है मौके पर सिर्फ महिला का धड़ था सर गायब है, आसपास खोजबीन की गई मगर सर की बरामदगी नहीं हुई है महिला के शरीर पर ब्राउन कलर का स्वेटर एवं शरीर पर ग्रे कलर का टॉप एवं सफेद रंग का पजामा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”65″ order=”desc”]
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है, जिसके बाद शव लाकर यहां फेंका गया है, महिला के हाथ में एक सुसाइड नोट के रूप में कागज भी बरामद हुआ है जिसमें प्रेम प्रसंग में असफल होने पर आत्महत्या की बात लिखी गई है, मगर क्या कोई खुद से सुसाइड नोट लिखने के बाद अपनी गर्दन बिल्कुल घड़ से अलग कर सकता है, यह पूरी तरह से हत्या का मामला है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”81″ order=”desc”]