Homeगोपालगंजअजीबोगरीब वाकया बकरी जैसा पैदा हुआ कुत्ते का बच्चा

अजीबोगरीब वाकया बकरी जैसा पैदा हुआ कुत्ते का बच्चा

Bihar: गोपालगंज जिले के सिद्ध पालिया प्रखंड के हरपुर टिहरी गांव में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जहां एक कुत्ते ने 8 बच्चों को जन्म दिया इनमें से 7 बच्चों की शक्ल और हरकत कुत्तों जैसी है जबकि एक बच्चे की शक्ल बकरी के बच्चों की तरह है इस घटना को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, गांव वाले बकरी के जैसे दिखने वाले बच्चे को वन विभाग को सौप कर देंगे ताकि यह जांच कर पता लगाया जा सके वही एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरी 6 महीने पर बच्चों को जन्म देती है और कुत्तिया 3 महीने पर इस घटना के बाद डॉक्टर भी दंग है यह कैसे संभव हो सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”56″ order=”desc”]

दरअसल जिस कुत्ते ने बच्चों को जन्म दिया है वह इसी गांव में रहती है और आसपास के लोगों उसे खिलाते हैं छठ के कुछ दिन पूर्व शंभू दास के घर के पीछे बने बेरही में के नीचे उसने अपने बच्चों को जन्म दिया था उन्मूलन देखा जाता है कि जब गांव में कुत्ते बच्चे को जन्म देते हैं तो लोग उन्हें अपने घर ले जा कर पाते हैं उसी तरह जब बच्चों को देखने के लिए लोग गए तो देखा कि इसमें एक बकरी के बच्चा है जब लोगों को लगा कि किसी के बकरी के बच्चा होगा जो यहां आ गया है, आसपास के लोगों से पूछा गया लेकिन बकरी के बच्चा किसी का नहीं था, जिसके बाद गांव के ही शंभू दास अपने घर ले गए बताया कि कल मादा कुत्ता आई और ढाका में रखे बच्चे को अपने मुंह में दबाकर गांव के ही बांसबाड़ी लेकर चली गई, इसके बाद स्थानीय लोगों ने फिर उस बच्चे को उससे छुड़ाकर लाया और शंभू दास के ही घर पर रख दिया।

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है लोग दुविधा में है कि आखिर यह बकरी के जैसे दिखने वाले बच्चे का क्या किया जाए लोगों का कहना है कि अगर इसे अपने पास रखते हैं और पालते भी है तो कुत्ते के दूध पीने की वजह से इसमें भी कुत्ते की तरह कुत्ते का विषैलापन आ गया हो अगर ऐसे ही छोड़ दिया तो इससे अगला संतान भी विषैला ही पैदा होगा जो खतरा है, इसके बाद गांव वालों ने इसे वन विभाग को सुपुर्द करने का फैसला किया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments