Bihar: कैमूर जिले के सदर अस्पताल भभुआ में इलाज के दौरान मौत के बाद अज्ञात महिला की पहचान की जा चुकी है, उक्त महिला भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 की वार्ड सदस्य कपूरा देवी थी टोडी पंचायत के गांव राधाखाड़ गांव निवासी मोहन राम की पत्नी थी, जो चांद थाना क्षेत्र के पतेसर गांव में झाड़-फूंक के लिए मजार के लिए निकली थी, उन्हें पतेसर गांव के एक पोखर के निकट संदिग्दावस्था तथा अचेतावस्था में पुलिस ने बरामद करते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौत के बाद एक नेटवर्क संबंधित न्यूज़ चैनल के माध्यम से उनकी मौत की खबर डेड बॉडी की तस्वीर के साथ प्रकाशित हो रही थी जिसे देखकर भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत के लोगों को उनकी मौत की जानकारी हुई जिसके बाद सभी आनन-फानन सदर अस्पताल पहुंचे जिसकी बाद लावारिस महिला की पहचान हुई की मृतका टोड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-8 की वार्ड सदस्य थी।
मृतका के पड़ोसी समाजसेवी अंशु सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक वार्ड सदस्य बीते गुरुवार की सुबह झाड़-फूंक के लिए संभवत चांद थाना क्षेत्र के पतेसर गांव स्थित मजार की निकली थी लेकिन शनिवार की दोपहर तक उनका कोई अता पता नहीं चल सका काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, वही दूसरी ओर पतेसर गांव के पोखर के पास से महिला को पुलिस में बरामद किया था।
इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि उक्त महिला को जब पुलिस ने जब बरामद किया था, तो उसके शरीर के किसी भी हिस्से में चोट के निशान नहीं था, पहचान न होने से उसे अज्ञात मानते हुए पुलिस द्वारा उसे अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था, फिलहाल इस घटना से संबंधित किसी भी कारण का पता नहीं चल सका है, महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है।