Homeशिवहरअचानक लगी भीषण आग में 13 दुकान जली, 40 लाख की संपत्ति...

अचानक लगी भीषण आग में 13 दुकान जली, 40 लाख की संपत्ति का नुकसान

Bihar: शिवहर जिले के डुमरी कटहरी प्रखंड के नयागांव पोखर वार्ड संख्या 2 में स्थित बाजार में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में कई दुकाने जल गई, जिसमें दवा, कपड़ा, सिलेंडर, फर्नीचर, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी, नगदी और मुर्गी के अलावा कच्चे और पक्के दुकान भी शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग लगने से जली सब्जियां
आग लगने से जली सब्जियां

इस आगलगी में पांच एलपीजी सिलेंडर फटने से आग का कहर और ज्यादा हो गया, इस घटना में करीब 40 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है हालांकि इस घटना में जान मल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, देर रात अचानक लगी आग पर अग्निशामक विभाग के चार वाहनों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वही आसपास की दुकानों को जलने से बचाया हालांकि तब तक आग 13 दुकानों पर अपनी कहर बरपा चुका था।

इस घटना में जिन दुकानों का सर्वस्व जलकर रख हो गया उसमे मो. समीउल्लाह की दवा दुकान, मो. मुजाहिद का कपड़ा दुकान, जितेंद्र साह की किराना दुकान, मो. अल्ताफ की साइबर कैफे, बिराजी साह का आलू गोदाम और सुधा दाना की दुकान, अवधेश बैठा की इलेक्ट्रिक मरम्मत की दुकान, संजय ठाकुर का सैलून, धर्मेंद्र साह की नाश्ता की दुकान, मुनचुन साह का होटल, मो. जागीर आलम की पान दुकान, मो. वशी अख्तर, मो. फूल मोहम्मद और मो. जुबैर का चिकन काउंटर जलकर राख में तब्दील होकर रह गया।

एलपीजी सिलेंडर
एलपीजी सिलेंडर

घटना के पीछे का कारण माना जा रहा है की पहले इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी, इसके बाद एक के बाद पांच एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग और तेजी से फैल गई, बताया जा रहा है की शुक्रवार की आधी रात नयागांव पोखरा वार्ड दो स्थित मार्केट में अचानक आग  उठती दिखी जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन सिलेंडर फटने के बाद आग का और विकराल रूप होता गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना और फायर ब्रिगेड को दी।

घटना की सूचना के बाद जिला अग्निशामक पदाधिकारी रविंद्र राम के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की चार वाहन दर्जन भर कर्मियों के साथ मौके पहुंची वही थानाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में श्यामपुर भटहां थाने की पुलिस भी मौके पहुंची और घंटों के मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक 13 दुकान जलकर राख हो चुकी थी राख के सिवा कुछ नहीं बचा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments