Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के द्वारा एक दिवसीय धरना देते हुए, सत्याग्रह किया गया और केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर चैनपुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे, मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रकाश सिंह के द्वारा कहा गया सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिस कारण से छात्र आक्रोशित हैं इस योजना के विरोध में चैनपुर विधानसभा के चैनपुर प्रखंड सहित पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सत्याग्रह किया गया है, कांग्रेस पार्टी की मांग है सरकार के द्वारा जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए, सहित कई बातें कही गई।
धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा भी लोगों को संबोधित किया गया और केंद्र के नीतियों का विरोध करते हुए जब तक अग्निपथ योजना सरकार वापस नहीं लेती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई।
मौके पर चैनपुर प्रखंड के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, कांग्रेस कार्यकर्ता संजय सिंह, मनोज कुमार यादव, संजय चौबे, राजकुमार पांडे, कुंवर सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।