Homeबिहारअग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों...

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 27 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में करेगी सत्याग्रह

Bihar: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस 27 जून को बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करेगी, वही 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने की घोषणा कई छात्र संगठनों द्वारा की गई है, बिहार का प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 27 जून 2022 को देश के सभी विधानसभा क्षेत्र में केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना की खिलाफ युवको के आक्रोश के समर्थन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विधानसभा भवन
बिहार विधानसभा भवन

पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेना बहाली को लेकर आए केंद्र सरकार के निर्णय अग्निपथ योजना खिलाफ युवाओं के आक्रोश के समर्थन में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह करेगी, जिस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विधायक है वे उस सत्याग्रह का नेतृत्व करेंगे जबकी बिना विधायक वाले क्षेत्रों में पार्टी द्वारा अधिकृत नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व में सत्याग्रह का आयोजन करेंगे, पार्टी 27 जून 2022 को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेगी इससे पूर्व राष्ट्रीय नेताओं ने सत्याग्रह यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर अग्नीपथ योजना को वापस लेने की मांग कर चुकी है।

आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव और अगियांव से विधायक मनोज मंजिल, आइसा के राज्य अध्यक्ष विकाश यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बिलाल खान, एनएसयूआई नेता रमीज राजा डीवाईएफवाई के राजनीश और एआईएसएफ के पुष्पेंद्र ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि अग्नीपथ योजना को वापस लेने अग्निपथ आंदोलन के दौरान गिरफ्तार नौजवानों की रिहाई की मांग करने के साथ 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

इन नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार एक तरफ अग्नीपथ योजना के खिलाफ होने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नौजवानों का दमन किया जा रहा है युवाओं की गिरफ्तारी की जा रही है निम्न मध्यवर्ग के लिए आर्मी बहाली देश सेवा और रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है जिसे सरकार अब खत्म कर देना चाहती है सरकार के कह रही है कि इन चार  सालों के बाद जब लोग लौट कर आएंगे तो उसे विभिन्न कॉरपोरेट्स अपने दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देंगे वैसे लोग जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कर रहे हैं वे सिक्योरिटी गार्ड को न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments